Speculation increased after Scindia's meeting with the Governor

MP : सिंधिया की राज्यपाल से मुलाकात के बाद कयासबाजी बढ़ी

 

भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार की शाम मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल से राजभवन में मुलाकात की। इसे सौजन्य मुलाकात बताया जा रहा है, मगर सियासी गलियारों में कयासबाजी तेज हो गई है। राज्य की राजधानी भोपाल में मंगलवार की रात बड़़ी बैठक हो रही है, इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खास तौर पर मौजूद रहने वाले हैं। भोपाल पहुंचे सिंधिया ने इस बैठक से पहले राज्यपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात ग्वालियर में 13 जुलाई को सिंधिया परिवार के एक कार्यक्रम से संबंधित है, वहीं इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह के साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यालय में रात 11.45 बजे तक रहेंगे। इस दौरान कई दौर की बैठकें होनी हैं। शाह रात लगभग पौने बारह बजे भोपाल विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पार्टी ने पिछले दिनों ही राज्य में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का रविवार के इंदौर प्रवास हुआ था और उन्होंने वहां पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी। यादव के दिल्ली लौटते ही शाह का भोपाल दौरा तय हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री के अचानक तय हुए इस दौरेे को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है, क्‍योंकि विधानसभा का सत्र भी मंगलवार से शुरु हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]