विश्व कप के लिए भारतीय मध्यक्रम में बहुत सारी चिंताएं हैं: युवराज

 

नई दिल्ली। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि ईमानदारी से कहूं तो उन्हें यकीन नहीं है कि भारत घरेलू मैदान पर 2023 विश्व कप जीत पाएगा या नहीं। यूट्यूब चैनल क्रिकेट बसु पर एक फ्रीव्हीलिंग चैट में, क्रिकेटर ने खेल प्रस्तोता को भारतीय क्रिकेट की स्थिति पर खुलकर विचार दिए । यहां तक ​​कि जब उनसे भारत के 2023 विश्व कप की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं कि वे विश्व कप जीतने जा रहे हैं या नहीं, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा। लेकिन मैं देखता हूं भारतीय टीम के मध्यक्रम में चोटों को लेकर काफी चिंताएं हैं।”भारतीय क्रिकेट टीम के पिछले दस वर्षों के उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर युवराज ने स्पष्ट रूप से उत्तेजित होकर कहा, “उन्हें (भारत को) विश्व कप न जीतते हुए देखना निराशाजनक है, लेकिन ऐसा ही है।”उन्होंने इस बात पर भी कोई आपत्ति नहीं जताई कि यह संयोजन ही है जो भारतीय टीम को निराश कर रहा है। “हमारे पास एक समझदार कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्हें अपना संयोजन सही करना चाहिए, हमें तैयार होने के लिए कुछ मैचों की आवश्यकता है। 15 की एक टीम चुनने के लिए हमारे पास कम से कम 20 खिलाड़ियों का एक पूल होना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल

  IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल UNN: IPL का अगला सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का […]

BGT-2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट

  BGT-2024 भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट UNN: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज आज होगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां ऑस्ट्रेलिया टीम कभी टेस्ट मैच नहीं हारी है। वहीं WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए […]