गावस्कर ने 1983 विश्व कप जीत पर कहा, मेरे क्रिकेट करियर में इससे ज्यादा खास पल कभी नहीं रहा

 

नई दिल्ली । अपने 74वें जन्मदिन पर भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने शानदार क्रिकेट करियर की सबसे यादगार यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, मेरे क्रिकेट करियर में इससे ज्यादा खास पल कभी नहीं रहा जब कपिल देव ने 1983 में एकदिवसीय विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। स्टार स्पोर्ट्स से गावस्कर ने कहा, “मैंने अपने क्रिकेट करियर में इससे अधिक ख़ास पल कभी नहीं देखा। आज भी जब मैं उस पल के बारे में सोचता हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इतने सालों बाद जब भी मैं उस पल के बारे में सोचता हूं जब कपिल देव ने ट्रॉफी उठाई थी तो आज भी मेरी आंखें नम हो जाती हैं। 16 साल से अधिक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में, गावस्कर ने 233 मैच खेले और लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर इंग्लैंड में 1983 का एकदिवसीय विश्व कप भी जीता। उन्होंने 125 टेस्ट और 108 एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 शतक बनाए – टेस्ट में 34 और वनडे में एक, इसके अलावा 72 अर्धशतक – टेस्ट में 45 और वनडे में 27 और 1970 के दशक के अंत से 1980 के दशक की शुरुआत तक कई मौकों पर भारत की कप्तानी की। गावस्कर अब कमेंट्री करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, छोड़ी शानदार विरासत

  रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, छोड़ी शानदार विरासत नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने यह घोषणा गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ की। […]

गावस्कर की संघर्ष कर रहे कोहली को सलाह : ‘सचिन की 2004 की पारी से प्रेरणा लें’

गावस्कर की संघर्ष कर रहे कोहली को सलाह : ‘सचिन की 2004 की पारी से प्रेरणा लें’ ब्रिस्बेन । भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सलाह दी है कि वे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर अपनी हाल की परेशानियों से निपटने के लिए 2004 में सिडनी में सचिन तेंदुलकर […]