वर्ल्ड कप से पहले टीम में कई बदलाव
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया. टीम इंडिया ने फाइनल में मेजबान श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर पूरी टीम को महज 50 रन पर ढेर कर दिया था.एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना है. 3 मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन सोमवार 18 सितंबर को किया. सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए छुट्टी दी गई है.भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले हफ्ते खेलने उतरेगी. सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसा सीनियर और नियमित खिलाड़ियों को छुट्टी दी गई है