YouTuber Oye Indori पर लगा रेप केस, तलाकशुदा के साथ सेक्स किया , सगाई दूसरी लड़की से कर ली

 

YouTuber Oye Indori पर लगा रेप केस, तलाकशुदा के साथ सेक्स किया , सगाई दूसरी लड़की से कर ली

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले मशहूर यूट्यूबर ओए इंदौरी उर्फ रोबिन अग्रवाल जिंदल सोशल मीडिया पर कॉमेडी रील्स से लोगों को हंसाने का काम करता है लेकिन एक 35 साल की तलाकशुदा महिला के साथ उसने जो किया उससे उस महिला की जिंदगी बर्बाद हो गई । महिला की शिकायत पर पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है । इंस्टाग्राम पर रॉबिन का ओए इंदौरी के नाम से अकाउंट है और ज्यादातर लोग उसे इसी नाम से जानते हैं । आरोपी के खिलाफ पीड़िता पहले भी दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी । इसी साल मार्च महीने में युवती की शिकायत के बाद ‘ओए इंदौरी’ ने पीड़िता के हाथ-पैर जोड़कर शादी करने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया था । लेकिन फिर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद वो अपने वादे से मुकर गया । यहां दिलचस्प बात ये भी है कि पीड़िता आरोपी रॉबिन के साथ लिव इन में रह रही थी और वो इस बात से नाराज थी कि रॉबिन ने उसे शादी का झांसा देकर किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली । कुछ दिन पहले ही रॉबिन ने अपनी साथी इन्फ्लुएंसर से इंदौर के एक बड़े होटल में सगाई की थी । इसमें शहर और देश के कई सोशल मीडिया इन्फलुएंसर शामिल हुए थे । इसे रॉबिन ने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया था । वहीं, रेप केस की खबर पढ़ने के बाद कई फॉलोअर्स ने रॉबिन की क्लास लगा दी. उसके फॉलोअर अब उसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर रॉबिन खूब सक्रिय भी रहता है । उसके इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर करीब 80 लाख सब्सक्राइबर हैं । रॉबिन के कॉमेडी वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं । उसकी रील्स मिनटों में वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देख लोग खूब ठहाके लगाते हैं । रॉबिन का इंदौरी लहजा लोगों को खूब भाता है । रॉबिन 2019 में कलर्स टीवी के एक शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है । इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने होस्ट किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को

  नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को एमपी के 750 से ज्यादा दिव्यांगों को लगेंगे नारायण लिम्ब इंदौर । देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए 15 सितम्बर को निःशुल्क नारायण लिम्ब- कैलीपर्स फिटमेंट शिविर व […]

Madhya Pradesh: डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

  डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार भोपाल : राज्य शासन ने आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ कुलगुरू, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राज्य शासन द्वारा डॉ. खाड़े को प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश का कार्यकाल […]