मिलिंद देवड़ा ने थामा शिंदे गुट की शिवसेना का दामन
नई दिल्ली। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले मिलिंद देवड़ा ने शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम लिया है। हालांकि, इस बात की चर्चा पिछले कई दिनों से थी कि वो कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। यही नहीं, बीते दिनों उनसे मीडिया द्वारा इस संदर्भ में सवाल भी किया गया था, लेकिन उन्होंने इन सभी बातों को महज अफवाह बताया, लेकिन आज जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, तो इस बात को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं कि वो शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, इस संदर्भ में जब सीएम शिंदे से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बार में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वो हमारी पार्टी में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। वहीं, अब मिलिंद सभी कयासों पर विराम लगाते हुए शिंदे गुट की शिवसेना की नौका पर सवार हो चुके हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वो जिन आकांक्षाओं के साथ शिवसेना में शामिल हुए हैं, क्या वे आकांक्षाएं पूरी हो पाती हैं। ये तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में निहित है, लेकिन आइए आगे जरा ये समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर उनका कांग्रेस से मोहभंग कैसे और क्यों हुआ ?
