Train will go from Indore to Ayodhya on 10th February

Madhya Pradesh : 10 फरवरी को इंदौर से अयोध्या जाएगी ट्रेन

 

10 फरवरी को इंदौर से अयोध्या जाएगी ट्रेन

1344 यात्रियों को नगर भाजपा द्वारा कराए जाएंगे अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन

इंदौर। श्री राम दर्शन अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा विधानसभा, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकतार्ओं को विशेष ट्रेन आस्था-स्पेशल-ट्रेन से अयोध्याधाम में रामलला के दर्शन कराने हेतु 10 फरवरी, 2024 को अयोध्या ले जाया जाएगा। राम दर्शन अभियान के नगर संयोजक श्री गोपाल गोयल ने बताया कि संगठन के निदेर्शानुसार एवं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के मार्गदर्शन में दिनांक 10 फरवरी 2024 को भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर के विधानसभा, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता ट्रैन द्वारा इंदौर से अयोध्या में नवनिर्मित दिव्य-भव्य राममंदिर में रामलला के दर्शन हेतु जा रहे हैं।
रेल मंत्रालय द्वारा इसके लिए “आस्था-स्पेशल-ट्रेन” की विशेष व्यवस्था की गई है ट्रेन पूरी स्लीपर कोच है जिसमें ओड़ने, बिछाने की सामग्री, भोजन, अल्पाहार की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। इसमें इंदौर महानगर के 28 मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता सहित कुल 1344 कार्यकर्ता जा रहे हैं। ट्रेन 10 फरवरी को इन्दौर से दोपहर 1 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 1 से प्रस्थान करेंगी तथा उज्जैन-नागदा- रतलाम- झांसी -कानपुर-लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएगी। ट्रेन 11 को 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी। जहां “नव अयोध्या परिसर”, टेंट सिटी , हाईवे ठऌ 27 में सभी के रुकने की व्यवस्था की गई है जिसमें भोजन, अल्पाहार, मंदिर भ्रमण अयोध्या रेलवे स्टेशन से विश्राम परिसर तक एवं वापसी व्यवस्था उप्र सरकार द्वारा सभी को प्रदाय की जाएगी। सभी दर्शनार्थी कार्यकर्ता 12 फरवरी को 6 बजे नवनिर्मित राममंदिर में मंगल आरती में सम्मिलित होकर विशेष दर्शन करेंगे। गोयल ने आगे बताया कि इस ट्रेन की विशेष साज-सज्जा भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा रेलवे के सहयोग से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]