IMDB की वैलेंटाइन वीक लिस्ट में पहली पोजिशन पर रही तृप्ति डिमरी
Mumbai: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी ने महफिल लूट ली। उनका छोटा सा किरदार दर्शकों के जेहन में इस कदर छप गया कि थिएटर से निकलने के बाद कई लोग रश्मिका से ज्यादा तो तृप्ति डिमरी की बातें करते नजर आए। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने तृप्ति को रातोरात नेशनल क्रश बना दिया। अब IMDb की वैलेंटाइन वीक लिस्ट में भी तृप्ति डिमरी ने पहली पोजिशन पाकर बता दिया है कि उनके करियर का ग्राफ अब लगातार ऊपर जाने वाला है। हर महीने IMDb के पोर्टल पर दुनिया भर के 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स आते हैं और इनकी वोटिंग-रिएक्शन के आधार पर वैलेंटाइन वीक के दौरान सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे सेलेब्रिटीज की लिस्ट बनाई गई। पब्लिक वोटिंग के आधार पर बनी इस लिस्ट में ‘एनिमल’ की भाभी 2 यानि तृप्ति डिमरी नंबर 1 पोजिशन मिली है। लिस्ट में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फेम एक्टर शाहिद कपूर 7वें नंबर पर हैं।
