PM Modi laid the foundation stone of two Delhi Metro

PM मोदी ने दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखी, 2029 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

 

PM मोदी ने दिल्ली मेट्रो के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखी, 2029 तक काम पूरा करने का लक्ष्य

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जेएलएन स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो नए कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इसके साथ ही एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरित किया। आपको बता दें कि एक कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक और दूसरा कॉरिडोर इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन तक बनाया जाएगा। इन दोनों कॉरिडोर के निर्माण के लिए मोदी कैबिनेट ने बुधवार को ही मंजूरी दे दी थी और उसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री ने इसकी आधारशिला भी रख दी। इन दोनों मेट्रो कॉरिडोर को बनाने में कुल 8400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इनका काम मार्च 2029 तक पूरा कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि मेट्रो का पहला कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक बनाया जाएगा जिसकी कुल लंबाई 8.4 किलोमीटर होगी। इसमें 8 स्टेशन होंगे और यह पूरी एलेवेटेड लाइन होगी। दूसरा कॉरिडोर इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन तक बनेगा जोकि 12.4 किलोमीटर लंबी होगा। इसमें करीब 11.4 किलोमीटर लंबा हिस्सा एलेवेटेड होगा और करीब एक किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा। इस पूरे कॉरिडोर में 10 स्टेशन होंगे, इनमें 9 स्टेशन एलेवेटेड होंगे और एक अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। लाजपत नगर से लेकर साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट मेट्रो लाइनों को जोड़ेगा। वहीं इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]