MP: यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव तथा लोकतंत्र को बचाने का चुनाव: जीतू पटवारी

 

यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव तथा लोकतंत्र को बचाने का चुनाव: जीतू पटवारी

भोपाल – मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा उदयपुरा (रायसेन) में होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री संजय शर्मा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। नेताओं ने यहां जनसभा को संबोधित किया एवं कांग्रेस प्रत्याशी को सफल बनाने की अपील की।
पटवारी ने कहा कि भाजपा कहती है कि मोदी जी का 10 साल का शासन तो केवल एक ट्रेलर है पूरी पिक्चर अभी बाकी है तो हम यह पूछना चाहते हैं कि यदि 1200 रू. का सिलेंडर इन्होंने बेचा, तो अब आप खुद ही सोचिए ये मोदी जी का ट्रेलर था तो पिक्चर में क्या होगा, क्या 4000 का सिलेंडर एवम 400 का पेट्रोल-डीज़ल पूरी पिक्चर का हिस्सा होगा?

पटवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने झूठी गारंटी दी थीं, जिसमें 3000 रुपए लाडली बहना को, किसानों को 2700 गेंहू का भाव, 3100 धान का भाव एवं 450 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी, पूछिए कि क्या हुआ उस गारंटी का। पटवारी ने कहा कि आज हर घर में बेरोजगार है, ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा आपको भ्रमित करना चाहती है जबकि भाजपा के नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण है और सरकार अनुमति नहीं दे रही है। भाजपा की मंशा नफरत, घृणा से चुनाव जीतने की है। इन्होंने कहा था किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, किसान की न आय दोगुनी हुई और ना ही उसके बच्चों को रोजगार मिला। स्विस बैंक की लिस्ट लाने की बात कही थी परंतु स्टेट बैंक की लिस्ट आ गई उसमे पता चला कि भाजपा ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों तक से चंदा ले लिया।
पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव देश की सबसे बड़ी पंचायत का चुनाव है तथा लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, हम सरपंच भी चुनते हैं तो सोच समझकर चुनते हैं, घर में विवाह भी होता है तो आजू-बाजू से पूछ कर आगे बात करते हैं, लोगों का इतिहास जानते हैं तो ये तो सांसद का चुनाव है और आप जानते हैं कि भाजपा की राजनीति झूठ, पाखंड, नफरत और भ्रमजाल की राजनीति है इसलिए हमारे प्रत्याशी को जिताएं ताकि आपको किए वादे हमारी सरकार पूरी कर सके।
बीजेपी द्वारा समाचार पत्रों में छपवाए जा रहे विज्ञापनों में प्रकाशक का नाम नहीं
लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव के परिप्रेक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार की प्रक्रिया चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी समाचार पत्रों में बड़े-बडे विज्ञापन भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के संबंध में छपवाए जा रहे है, जिसमें किसी भी विज्ञापन में प्रकाशक का नाम उल्लेखित नहीं हो रहा है। इसी प्रकार भाजपा द्वारा इलेक्ट्रानिक चैनल्स एवं रेडियों पर भी बड़े बडे विज्ञापन चलाए जा रहे है जिनके संबंध में भी प्रकाशक का नाम प्रचारित नहीं हो रहा है जो कि प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिना प्रकाशक के नाम के विज्ञापन छपवाए जाने के कृत्य को आचार संहिता का उल्लंघन मानकर भाजपा अध्यक्ष के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य

  म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण दिव्यांगजन की बातों को समझ सकेंगे आसानी से भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशिक्षण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत साइन लैंग्वेज को शामिल […]