T20 World Cup 2024 : विश्व विजेता बनने के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल

 

विश्व विजेता बनने के बाद देश में दिवाली जैसा माहौल

जय शाह की वो भविष्यवाणी सच हुई

रोहित की कप्तानी में भारत बना टी20 विश्व कप विजेता

नई दिल्ली: राजकोट में भारतीय क्रिकेट के एक इवेंट में जय शाह ने कहा था कि, ‘हम वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते और फाइनल में हार गए, लेकिन हमने दिल जीता है और मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि टी20 विश्व कप जो कि बारबाडोस में खेला जाएगा। हम रोहित शर्मा की कप्तानी में वहां भारत का झंडा गाड़ेंगे हैं।’ जय शाह ने यह बात टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली जीत से ठीक 135 दिन पहले कही थी और वैसा ही हुआ। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। टी20 विश्व कप के इतिहास में यह सबसे रोमांचक फाइनल में से एक था। साउथ अफ्रीका ने भी फाइनल में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दिन लेकिन अंत में बाजी रोहित सेना ने मार ली।
टी 20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद देशभर में जश्न का माहौल है. भारत की जीत के बाद दिवाली जैसा माहौल है, लोग सड़कों पर आकर जश्न मना रहे हैं, कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़े गए.देर रात टीम इंडिया की जीत का जश्न वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया. लोग भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर पार्कों में आ गए. खुशी में लोगों ने आतिशबाजी की. इसके साथ ही लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए. इंदौर का नजारा देर रात बदला हुआ था. भारत की जीत के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. हर व्यक्ति उत्साह, उल्लास और उमंग से भरा हुआ था. लोग इंडिया-इंडिया के नारे लगाते हुए नजर आए. इसके साथ ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह सत्संग जिले के सिकंदराराऊ तहसील के फुलरई गांव में आयोजित किया गया था। हाथरस । उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ […]

हाथरस हादसा : एक्शन में CM योगी, आयोजकों पर FIR दर्ज… भोले बाबा की तलाश में UP पुलिस…

  हाथरस हादसा : एक्शन में CM योगी, आयोजकों पर FIR दर्ज… भोले बाबा की तलाश में UP पुलिस… उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह सत्संग जिले के सिकंदराराऊ तहसील के फुलरई गांव में आयोजित किया गया था। […]