Resin And Pigments company : रेसिन एंड पिग्नेट कंपनी में 11 पौधो का रोपण किया
रेसिन एंड पिग्नेट कंपनी (Resin And Pigments company) में 11 पौधो का रोपण किया
पीथमपुर – श्री चित्रांश कायस्थ समाज महू पीथमपुर और राऊ के सानिध्य में आज पीथमपुर सेक्टर 1 में स्थापित रेसिन एंड पिग्नेट कंपनी में 11 पौधो का रोपण किया गया सभी तरह के छायादार और फलदार पौधो को इसमें सम्मिलित किया गया. इन 11 पौधो को पेड़ बनाने तक के संरक्षण की संपूर्ण जिम्मेदारी समाज के संजय सक्सेना जी और विजय खरे जी ने एक शपथ के स्वरूप में ली .समाज के अध्यक्ष डा अनिमेष श्रीवास्तव जी ने बताया कि पौधो को लगाने का उद्देश्य उसे पेड़ बनाना होना चाहिए केवल संख्या के नाम पर पौधे नही लगाए जाना चाहिए . इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डा अनिमेष श्रीवास्तव जी,सचिव ललित श्रीवास्तव जी,कोषाध्यक्ष राजेंद्र निगम जी,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव जी के साथ साथ संजय सक्सेना जी,ललित श्रीवास्तव जी पीथमपुर,विजय खरे जी,महेश श्रीवास्तव जी,अनुराग सक्सेना जी,नीरजा श्रीवास्तव जी,लीना खरे जी,मृदुला सक्सेना जी, रिद्दि खरे जी आदि समाजजन उपस्थित रहे .अंत में सभी का आत्मीय आभार मनीष श्रीवास्तव द्वारा प्रेषित किया गया.