Resin And Pigments company : रेसिन एंड पिग्नेट कंपनी में 11 पौधो का रोपण किया

 

रेसिन एंड पिग्नेट कंपनी (Resin And Pigments company) में 11 पौधो का रोपण किया

पीथमपुर – श्री चित्रांश कायस्थ समाज महू पीथमपुर और राऊ के सानिध्य में आज पीथमपुर सेक्टर 1 में स्थापित रेसिन एंड पिग्नेट कंपनी में 11 पौधो का रोपण किया गया सभी तरह के छायादार और फलदार पौधो को इसमें सम्मिलित किया गया. इन 11 पौधो को पेड़ बनाने तक के संरक्षण की संपूर्ण जिम्मेदारी समाज के संजय सक्सेना जी और विजय खरे जी ने एक शपथ के स्वरूप में ली .समाज के अध्यक्ष डा अनिमेष श्रीवास्तव जी ने बताया कि पौधो को लगाने का उद्देश्य उसे पेड़ बनाना होना चाहिए केवल संख्या के नाम पर पौधे नही लगाए जाना चाहिए . इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डा अनिमेष श्रीवास्तव जी,सचिव ललित श्रीवास्तव जी,कोषाध्यक्ष राजेंद्र निगम जी,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव जी के साथ साथ संजय सक्सेना जी,ललित श्रीवास्तव जी पीथमपुर,विजय खरे जी,महेश श्रीवास्तव जी,अनुराग सक्सेना जी,नीरजा श्रीवास्तव जी,लीना खरे जी,मृदुला सक्सेना जी, रिद्दि खरे जी आदि समाजजन उपस्थित रहे .अंत में सभी का आत्मीय आभार मनीष श्रीवास्तव द्वारा प्रेषित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: दीपावली पर स्थानीय सामग्री के उपयोग को करें प्रोत्साहित – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  दीपावली पर स्थानीय सामग्री के उपयोग को करें प्रोत्साहित – मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी में “वोकल फॉर लोकल’’ का भाव रहना चाहिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए मंगलकामना की है कि सभी के जीवन में श्री महालक्ष्मी जी […]

MP: अयोध्या की तरह चित्रकूट का भी होगा विकास- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  अयोध्या की तरह चित्रकूट का भी होगा विकास- मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी त्यौहारों को धूमधाम से मनाने का निर्णय मुख्यमंत्री ने किया अंतर्राष्ट्रीय श्रीरामलीला महोत्सव का समापन भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में 500 वर्ष के अंतराल के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। तब से पूरे देश […]