Lions Clubs Mhow : लायंस क्लब महू द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
Lions Clubs Mhow : लायंस क्लब महू द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
महू : लायंस क्लब महू द्वारा महू के वेटरनरी कॉलेज में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम वेटरनरी कॉलेज की स्थापना दिवस के 70 वर्ष पूर्ण होने पर कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर बी पी शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं डॉक्टर दीवान सिंह रघुवंशी के विशेष आतिथ्य में किया गया । आज के इस गरिमा पूर्ण कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज के डॉक्टर , स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे, इस अवसर पर लायंस क्लब महू के अध्यक्ष नारायण प्रसाद गर्ग ने वृक्षारोपण के लिए त्रिवेणी का महत्व बताया त्रिवेणी वृक्षारोपण में एक साथ एक ही जगह पीपल नीम एवं बरगद का वृक्ष लगाया जाता है उनके दिशाओं के अनुसार और आने वाले समय में त्रिवेणी के हिसाब से वृक्ष लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलेगी, वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर दानवीर सिंह यादव ,लायन राजीव खंडेलवाल के मार्गदर्शन में 101 फलदार एवं अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए, 30 फलदार पौधे वरिष्ठ लायन रमेश जी गुप्ता के सोजन्य से प्राप्त हुए , इस अवसर पर लायन डॉक्टर अशोक मेवाड़ा , लायन विनोद जायसवाल, निर्वतमान अध्यक्ष लायन पियूष बंसल ,लायन आयुष अग्रवाल ,लायन आशीष दादू, लायन राजेश अग्रवाल , लायन मयंक अग्रवाल आदि लायन साथी उपस्थित थे, वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन अध्यक्ष नारायण प्रसाद गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया है.