Indore: अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती मां का करेंगे शृंगार – सांसद श्री लालवानी

 

पेड़-पौधों से हमें आॅक्सिजन के साथ-साथ अनेक प्रकार की औषधीयां भी मिलती है – डॉ.एके द्विवेदी

इंदौर । प्रधानमंत्री  नरेंद्रभाई मोदी एक पेड़ मां के नाम और उज्ज्वल भारत अभियान के अंतर्गत एडवांस्ड होम्यो हेल्थ सेंटर इंदौर द्वारा एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी चिकित्सालय  ग्रेटर ब्रजेश्वरी पर औषधीय और फलदार पौधों का रोपण कार्यक्रम गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर सांसद शंकर लालवानी थे। अध्यक्षता सी सी आर एच, आयुष मंत्रालय, वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य डॉ.एके द्विवेदी ने की।
कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद श्री लालवानी  ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण कितना जरूरी है ये हमें समझना होगा और हमारी आने वाली पीढ़ी को इसे हमें उपहार स्वरूप देना होगा।पौधे लगाकर धरती माँ का शृंगार करना होगा। हम संकल्प लें कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे और पर्यावरण का सरंक्षण करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. एके द्विवेदी ने औषधीय पौधों की जानकारी दी और कुछ प्रमुख औषधीय पौधों के गुण बताए।डॉ. द्विवेदी ने कहा कि मानव उपयोग के लिए पौधे अनेक उत्पाद प्रदान करते हैं जैसे ईंधन, लकड़ी, फल, सब्जियां, दवाइयां, रंग इत्यादि लेकिन ऐसे पौधे जिनके किसी भी भाग से दवाएं बनाई जाती हैं औषधीय पौधे कहलाते हैं। कार्यक्रम के दौरान आवला, जामुन, अनार आदि औषधीय गुणों वाले फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश यादव, श्री दीपक उपाध्याय, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेंद्र पुरी  सहित चिकित्सा  विद्यार्थी तथा रहवासी भी  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

2028 Ujjain Simhastha – सिंहस्थ-2028 के भव्य आयोजन के लिये कृत-संकल्पित हैं हम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

  2028 Ujjain Simhastha- सिंहस्थ-2028 के भव्य आयोजन के लिये कृत-संकल्पित हैं हम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमृत 2.0 के अंतर्गत 476 करोड़ रुपए लागत के सीवरेज कार्यों का भूमि-पूजन किया मुख्यमंत्री ने होली के अवसर पर उज्जैन में नागरिकों के साथ खेली फूलों की होली भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने होली के […]

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्प-वर्षा कर खेली होली

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्प-वर्षा कर खेली होली मुख्यमंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा आयोजित “होली के रंग, साधु संतो के संग” कार्यक्रम में हुए सम्मिलित भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साधु संतों की चरण वंदन करते हुए कहा […]