Kargil Vijay Diwas Kargil Day completes 25 years

Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल दिवस को 25 साल हुए पूरे, कारगिल के वीरों की शौर्यगाथा

 

Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल दिवस को 25 साल हुए पूरे, कारगिल के वीरों की शौर्यगाथा

नई दिल्ली। कारगिल युद्ध साल 1999 में मई और जून के महीने में हुआ था. इस साल कारगिल युद्ध को हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. हर साल कारगिल दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन देश के नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इस बार देश 25वां कारगिल दिवस मनाएगा. ये दिन देश के उन वीर सपूतों को समर्पित है जिन्होंने अपने जीवन का समर्पण करते हुए तमाम मुश्किलों को पार किया और 26 जुलाई, 1999 को कारगिल से पाकिस्तानी सैनिकों को हराकर अपनी जीत का परचम लहराया था. देश के वीरों की कहानी को देशभर के लोगों तक पहुंचाने के लिए हर साल 26 जुलाई को ये दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
कारगिल विजय दिवस कैसे मनाया जाता है?
इस दिवस को मनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री हर साल दिल्ली क इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने जाते हैं. इस दिवस को मनाने के लिए जगह-जगह पर समारोह आयोजित किए जाते हैं. आपको बता दें कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मारक को तोलोलिंग हिल की तलहटी में द्रास में बनाया गया था. ये स्मारक भारतीय सेना द्वारा बनाई गई है. इस स्मारक के प्रवेश द्वार पर ‘पुष्प की अभिलाषा’ नाम की एक कविता खुदी हुई है, साथ ही दीवारों पर शहीदों के नाम भी खुदे हुए हैं.
कितने दिन चला था कारगिल का युद्ध?
साल 1999 में पाकिस्तानी की तरफ से आए घुसपैठी आतंकी और पाकिस्तानी सैनिक चोरी-छिपे कारगिल की पहाड़ियों में घुस आए थे और उन्होंने कारगिल की चोटियों पर अपना कब्जा जमाने की कोशिश की थी. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन विजय’ की शुरुआत की. इस दौरान हजारों घुसपैठियों और पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया. मई में शुरू हुए इस युद्ध का अंत 26 जुलाई को हुआ. इस दिन कारगिल की पहाड़ियों को घुसपैठियों के चंगुल से पूरी तरह से आजाद करवाया गया. तब से आज तक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस युद्ध में भारत के करीब 500 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]