BJP high command with CM Yogi

CM Yogi के साथ BJP आलाकमान, दोनों डिप्टी सीएम को भी दी हिदायत

 

CM Yogi के साथ BJP आलाकमान, दोनों डिप्टी सीएम को भी दी हिदायत

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार में चल रही सियासी उठापटक के बीच केंद्रीय आलाकमान ने साफ कर दिया है कि 2027 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए दोनों डिप्टी सीएम को हिदायत भी दे दी है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ लगातार अपने विधायकों और सांसदों से फीडबैक ले रहे हैं। सीएम योगी दिल्ली पहुचने से पहले करीब अलग-अलग मंडलों और जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ 20 बैठकें कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में डिप्टी सीएम रीडर और केशव प्रसाद मौर्य के शामिल होने पर पार्टी ने इसे नैतिकतावादी मंजूरी माना है। लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कई जगहों पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम शामिल थे।
दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम योगी ने संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी देर तक चलती रही। बीएल संतोष से मुलाकात के बाद बीजेपी के शीर्ष नेता ने बताया कि योगी एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और पार्टी को उन पर पूरा भरोसा है। किसी भी अफवाह का कोई आधार नहीं है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे। एक के बाद एक मीटिंगों ने दोनों डिप्टी सीएम किनारा करते रहे। केशव प्रसाद मौर्या लगातार दिल्ली में रहे, जबकि ब्रजेश पाठक ने अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने का हवाला दिया। वहीं, कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्या के एक बयान ने राजनीतिक चर्चा को और हवा दे दी। कार्यकारिणी की बैठक में केशव मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। कई मौकों पर केशव मौर्य इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं। सीएम योगी की बैठक में नहीं थे डिप्टी सीएम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली अनौपचारिक मंडल में बैठक की थी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं थे। इसके बाद तलाक में हुई बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी चौधरी नहीं थे। इसके बाद सीएम योगी ने शुक्रवार को लखनऊ मंडल की बैठक की, जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]