कोकिलाबेन हॉस्पिटल में विशेष हेल्थ टॉक शिविर का शुभारंभ
इंदौर। धीरूभाई अंबानी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में माहेश्वरी समाज के लिए आयोजित विशेष हेल्थ टॉक शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अर्पणा शुक्ला ,डॉक्टर प्रणव घोड़गांवकर, डॉक्टर योगेश शाह ,डॉक्टर मनीष वधानिया, विमल पाराशर मार्केटिंग मैनेजर, माहेश्वरी समाज के श्री संजय मानधनिया, श्री राकेश लखोटिया , शिविर समन्वयक वरिष्ठ श्री दिनेश रणधर ने दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया ।
शिविर में स्वस्थ निरोग जीवन के लिए उचित व समय पर आहार , शारीरिक व्यायाम , योग -वॉक व नियमित लाइफस्टाइल के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि बीमारी के लक्षण शुरू होते ही ठीक समय पर आवश्यक जांच करवा कर परामर्श लेकर उपचार करा लेने से दीर्घकालीन समय तक स्वस्थ व सक्रिय जीवन जिया जा सकता है । शिविर संयोजक दिनेश कुमार रणधर ने माहेश्वरी समाज के सदस्यों के लिए भी लायंस क्लब की तरह एक अनुबंध करने का अनुरोध कोकिलाबेन हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से किया है ताकि उन्हें भी अस्पताल की सेवाओं में कुछ आर्थिक रियायत का लाभ प्राप्त हो सके । समाजसेवी श्रीमती रेखा पंडित ने कुछ कंपनियों की तरफ से आई हुई गिफ्ट भी शिविर में वितरित की।