I want to portray Meena Kumari's life on the big Rasika Dugal

मीना कुमारी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हूं: रसिका दुग्गल

 

मीना कुमारी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हूं: रसिका दुग्गल

Mumbai: मिर्जापुर वेब सीरीज में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाकर वाहवाही लूट चुकीं रसिका दुग्गल ने मीना कुमारी की भूमिका निभाने की इच्छा जाहिर की है। एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने कहा कि वह दिवंगत स्टार मीना कुमारी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हैं।
उनका कहना है कि वह इस तरह के रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह मेकर्स की सुध का इंतजार कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रसिका दुग्गल ने कहा, ‘मैंने बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाई है, क्योंकि ऐसा किरदार निभाना एक दिलचस्प है। आप किसी ऐसे व्यक्ति के किरदार को कैसे निभा सकते हैं, जिसके बारे में हर कोई पहले से ही बहुत कुछ जानता हो और जिनकी एक अलग पहचान भी हो। मीना कुमारी के अलावा अमृता प्रीतम के किरदार को निभाने की भी मुझे लंबे समय से इच्छा रही है। बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कोई मुझे कास्ट करेगा, लेकिन, अगर मीना कुमारी के किरदार में कोई एक्ट्रेस होती तो मुझे लगता है कि वह मैं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना..

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना.. Mumbai: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने करोड़ों संगीत प्रेमियों को चौंका दिया है। अपनी भावुक और दिल को छू लेने वाली आवाज से हर पीढ़ी के दिलों पर राज करने […]