राहुल द्रविड़ के बेटे समित का भारत की अंडर 19 टीम में हुआ चयन
राहुल द्रविड़ के बेटे समित का भारत की अंडर 19 टीम में हुआ चयन
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए आज का दिन बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल राहुल के बेटे समित का भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन डे और फोर डे सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान किया है जिसमें समित द्रविड़ को भी शामिल किया गया है। फैंस को उम्मीद है कि समित भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पिता राहुल द्रविड़ की ही तरह बड़े रिकॉर्ड बनाएंगे और देश के साथ अपने पिता और अपना भी नाम रोशन करेंगे। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच वनडे और फोर डे सीरीज खेली जानी है।
भारत में 21 सिंतबर से खेली जाने वाली इस सीरीज में तीन वनडे और दो फोर डे मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने दोनों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और दोनों ही टीमों में समित को जगह मिली है। गौरतलब है कि समित द्रविड़ ने इससे पहले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की टी20 लीग महाराजा ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस लीग में समित मैसूरू वॉरियर्स की तरफ से खेले थे। हालांकि यह लीग समित के लिए अच्छी नहीं रही। पूरे टूर्नामेंट में समित का सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 33 रन का था।