बिग बॉस 18 में शामिल होने की वजह शिल्पा ने बताई,सुनकर चौंक गए लोग

 

बिग बॉस 18 में शामिल होने की वजह शिल्पा ने बताई,सुनकर चौंक गए लोग

Mumbai: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर 80 और 90 की दशक में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। किशन-कन्हैया, बेवफा सनम, गोपी किशन, खुदा गवाह, आंखें उनकी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। शादी के बाद शिल्पा ने फिल्मी दुनिया को बाय बोल दिया। अब उनकी बेटी 20 साल की हो चुकी है तो वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी हैं। शिल्पा ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले बताया कि वह शो में क्यों आईं। शिल्पा बोलीं, ईमानदारी से कहूं तो मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं। जब भी मैं शो देखती तो मेरी बेटी बोलती कि मुझे जाना चाहिए।
शिल्पा ने बताया कि बिग बॉस में आने से पहले वह काम की तलाश में थीं। लोग उन्हें काम के लिए न कह रहे थे, यहां तक कि मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे। शिल्पा ने बताया कि वह बिग बॉस में इसलिए आईं क्योंकि इस शो की बड़ी फैन हैं। शिल्पा आगे बताती हैं, घर के लोग बहुत खुश हैं कि मैं अंदर जा रही हू। मैं काम की तलाश में थी। बेटी 20 साल की हो गई है। पति काम के सिलसिले में ट्रैवल करते रहते हैं। मैं काम खोजने की कोशिश कर रही थी लेकिन हर कोई बोल रहा था कि काम नहीं है। मैं बिग बॉस इसलिए कर रही हूं कि प्रोफेशन से मैं एक्टर हूं, यह मेरा काम है और इससे बेटर प्लैटफॉर्म मेरे लिए क्या होगा। शिल्पा बोलीं, मैं काम की तलाश में थी लेकिन कोई फोन तक नहीं उठाता था, अगर उठाता तो बोल देता कि इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो रहा। मेरा यह शो करने के मकसद ये है कि इसके बाद और काम मिले। मैं यहां फेक या डिप्लोमैटिक नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इधर एआर रहमान ने सायरा से अलग की राहें,उधर उनकी ट्रूप गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी पति से तोड़ा रिश्ता

  इधर एआर रहमान ने सायरा से अलग की राहें,उधर उनकी ट्रूप गिटारिस्‍ट मोहिनी डे ने भी पति से तोड़ा रिश्ता A day after A R Rahman’s separation, his bassist Mohini Dey splits with husband Mark Hartsuch Hours after A R Rahman and wife Saira Banu announced their separation, Mohini Dey, the renowned bassist from […]

गोवा में 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हुआ शुरू, फिल्म निर्माता और सिनेमा के भविष्य पर की चर्चा

  गोवा में 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव हुआ शुरू, फिल्म निर्माता और सिनेमा के भविष्य पर की चर्चा The 55th International Film Festival of India is taking place from 20 to 28 November, 2024 at Panaji, Goa. The 55th edition of the International Film Festival of India (IFFI) kick-started with a star-studded opening ceremony […]