Madhya Pradesh : राजपुर में आयोजित हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर

 

राजपुर में आयोजित हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर

8 हजार से अधिक लोगों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की जांच

इंदौर – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशन एवं कलेक्टर बड़वानी डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में शनिवार को बड़वानी जिले के राजपुर में वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ नगर परिषद राजपुर अध्यक्ष श्रीमती शिखा अग्रवाल एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री आकाश बर्मन द्वारा किया गया। उक्त शिविर में अरविंदो अस्पताल की दंत रोग मोबाईल वाहन, कैंसर रोग मेमोग्राफी की यूनिट, सर्वाइकल कैंसर स्तन कैंसर यूनिट के द्वारा मरीजों की जांच की गई। वहीं स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोग, अडियोमेट्री, नेत्र रोग, कुष्ठ रोग, चर्म रोग, ह्रदय रोग सहित अन्य रोगों के संबंध में आवश्यक जांच शिविर में उपस्थित विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की गई।
8103 लोगों ने कराया अपना पंजीयन
राजपुर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 8103 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से जांच एवं उपचार करवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे से प्राप्त जानकारी अनुसार आभा आईडी 122, आयुष्मान कार्ड 122, स्त्री रोग के 669 मरीज, गर्भवती महिलाएं 387 मरीज, आरटीआई चेकअप 251, शिशु रोग 371 मरीज, हाईपरटेंशन, शुगर एवं ब्लड प्रेशर के 567 मरीज, कैंसर के 23 मरीज, अस्थमा 120 मरीज, दंत रोग 116, नाक, कान गला 276, मनोरोग विशेष 39, जनरल मेडिसिन 1052, अंधत्व निवारण 318, टीबी रोग 164, मलेरिया टेस्ट 450, लेप्रोसी 17, स्कीन 387, ब्लड टेस्ट 234, ईसीजी 98, एक्स रे परामर्श 49, आयुर्वेद 255, होम्योपैथी 112, परिवार नियोजन काउंसलिंग 213, पोलियो एवं डीपीटी वैक्सीन 3, एचआईवी काउंसलिंग 116, सोनोग्राफी महिला 545, सोनोग्राफी पुरूष 24, हड्डी रोग 140, जनरल सर्जरी 381, सिकल सेल टेस्टिंग 121, यूरोलाजी 116, बच्चों की इको कार्डिक 68, मेमोग्राफी 28, डेंटल स्क्रीनिंग 111, सर्वाइकल स्क्रीनिंग 38 व्यक्तियों के द्वारा शिविर में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार करवाया।
लोकसभा सांसद ने लगवाया शिविर में एडल्ड बीसीजी का टीका
राजपुर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण लोकसभा सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल ने किया। इस दौरान उन्होंने शिविर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए शिविर में बी सी जी एडल्ड का टीका भी लगवाया। शिविर में अपर कलेक्टर श्री के.के. मालवीय, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: औ‌द्योगिक क्षेत्र मोहासा- बाबई में 214.42 एकड़ भूमि को शामिल किये जाने की स्वीकृति

  औ‌द्योगिक क्षेत्र मोहासा- बाबई में 214.42 एकड़ भूमि को शामिल किये जाने की स्वीकृति सौर सह अन्य नवीकरणीय ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवानिवृत या होने वाले शा. सेवकों के हित में निर्णय वाणिज्यिक कर विभाग को नवीन भवन हस्तांतरित करने का […]

MP: महाकवि कालिदास की रचनाएं हमारे देश की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर : उप राष्ट्रपति श्री धनखड़

  महाकवि कालिदास की रचनाएं हमारे देश की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर : उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ उप राष्ट्रपति श्री धनखड़, राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय कालिदास समारोह का किया शुभारंभ भोपाल : उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा है कि अद्भुत प्रतिभा के धनी महाकवि कालिदास की अमर कृतियां […]