Donald Trump Set to Take Oath as 47th US President
Donald Trump Set to Take Oath as 47th US President
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आज शपथ लेंगे. ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. तापमान माइनस 6 डिग्री रहने का अनुमान है और यही कारण है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होने जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी संसद में शपथ लेंगे. इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका के साथ ही दुनिया के अलग-अलग देशों से मेहमानों का पहुंचना शुरू हो चुका है.
UNN: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर सारी दुनिया की निगाहें हैं . भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. पहली बार शपथ ग्रहण में विदेशी मेहमान शामिल होंगे. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे
ये दिग्गज होंगे समारोह में शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का आना तय माना जा रहा है, जबकि खबर है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों न्योते के बावजूद ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे. जर्मनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे अमेरिकी दोस्तों ने भी अपने प्रतिनिधि भेजना का फैसला किया है. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह उप राष्ट्रपति हान झेंग शामिल होंगे. ये पहली बार है कि कोई वरिष्ठ चीनी नेता ऐसे अवसर पर मौजूद होगा. वहीं, भारत की तरफ से इस समारोह में विदेशमंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे.
शपथ ग्रहण में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, अमेज़ॅन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं. इस तरह डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण कई परंपराओं को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.