मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया और दादा साहेब फाल्के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस नेहा कपूर
मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया’ और दादा साहेब फाल्के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस नेहा कपूर ने शुरू किया अपना ऑफिशल यूट्यूब चैनल “नेहा कपूर स्टूडियो”
मुंबई। देवास- अब नए कलाकारों को बेहतर ओटीटी और फिल्म इंडस्ट्री में बेहतर प्लेटफार्म देने की जिम्मेदारी नेहा कपूर स्टूडियो निभाने जा रहा है। इसमें कलाकारों के लिए अनुभव से ज्यादा उनका कलाकार बनने का जुनून काम आएगा। इसके लिए 16 साल तक इंडस्ट्री में काम करने के साथ फिल्म अभिनेत्री और ओटीटी कलाकार नेहा कपूर ने इसकी शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यूट्यूब फिल्म के लिए नेहा कपूर स्टूडियो के नाम यूट्यूब चैनल है। हमारी एक कोशिश है कि बेहतर कंटेंट के साथ नए कलाकारों को एक प्लेटफार्म दे सकते है। इससे हम वेबसीरिज के ट्रेंड बदल सके और परिवार के साथ देखने लायक वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म भी बना सके। कई वेब सीरीज के नाम और कंटेंट आपको भले ही पसंद है लेकिन आप उसके परिवार के साथ देख नहीं सकते है।
देवास की बॉलीवुड एक्ट्रेस, रह चुकीं ‘मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया’
नेहा कपूर ने कहा कि देवास जैसे छोटे शहर से निकलकर बॉलीवुड में जगह बनाने मेरे लिए काफी मुश्किल था लेकिन ऐसे समय में मेरी मां मेरी लिए एक मार्गदर्शक की तरह खड़ी रही। नेहा ने कहा कि मेरे लिए एक्टिंग जुनून है और मैं लगातार अपनी एक्टिंग इम्प्रूव कर रही हूं। सन् 2013 में ‘मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया’ का खिताब भी जीता था। मैंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और कुछ फैशन शो में रैंप वॉक भी किया। मुझे ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट 2011-2012 से पहचान मिली। मैं इसमें टॉप 5 में सिलेक्ट हुई। नेहा ने मुंबई जाकर मेहनत कि और उन्हें डीडी नेशनल के “झूमे नाचे गाए’ और “प्यार की एक कहानी’ सीरियल से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। फिल्म फालतू और कुमकुम भाग्य, प्यार की एक कहानी, मेरी आशिकी तुमसे, यह कहां आ गए हम, कई टीवी सीरियल, शेमारू टीवी चैनल पर क्राइम वर्ल्ड, क्राइम फाइल जैसे कई क्राइम स्टोरी, यूटीवी बिंदास चैनल पर सीरियल हल्ला बोल, वेब सीरीज में सोनीलिव OTT पर एजाज खान और दिव्यंका त्रिपाठी के साथ की “अदृश्यम”वेब सीरीज, एपिक ऑन OTT पर हिना खान,राहुल देव, डिबयेनदु भट्टाचार्य, चंकी पांडे के साथ “गृह लक्ष्मी”वेब सीरीज, शेमारू पर स्वरा भास्कर, बृजेंद्र काला, के साथ “मीमांसा” वेब सीरीज, पिंग पोंग OTT पर मराठी एक्टर संतोष जुवेकर, दक्ष अजीत सिंह, मनवीर चौधरी के साथ भी काम कर चुकी हैं। यूट्यूब चैनल “जस्टलाइकदैटविजन सोनी” पर एनकाउंटर शॉर्ट फिल्म और क्राइम स्टोरी – हत्यारा कौन शॉर्ट फिल्म की है । यूट्यूब चैनल “नेहा कपूर स्टूडियो” पर सोलमेट शॉर्ट फिल्म की है । टीवी विज्ञापन में नेहा कपूर ने “कंट्री डिलाइट मिल्क” एड, हितेन तेजवानी के साथ “पैक शिफ्ट” एड, महिंद्रा एड, निकोटेक्स एड, शिंडलर्स लिफ्ट एड, प्रोबो एड, गीतांजलि ज्वैलरी एड, बॉम्बे डाइंग एड, टाटा डोकोमो एड, माइक्रोमैक्स मोबाइल, ब्लैकबेरी एड, टाटा आर्य एड,और कई ऐड किए हैं ।
2013 में उन्हें मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया का खिताब भी मिल चुका है।वर्ष 2020 में फिल्म ग्लोरियस डेड के लिए दादा साहेब फाल्के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसेस का अवार्ड मिला था। अभी दूरदर्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर TVshow देव आचल की प्रेम कथा में उपासना सिंह और कई बड़े कलाकारों के साथ सिरीयल कर रही है और यह सिरीयल बहोत जल्द onAir भी होने वाला है। नेहा कपूर ने फिल्म ही नहीं बल्कि खेल की दुनिया में बास्केटबॉल और बेसबॉल के खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मप्र का प्रतिनिधित्व किया है।
नेहा कपूर पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर भी नए पॉडकास्ट आने वाले हैं जिसमें टैरो कार्ड रीडर, क्रिकेटर, एक्शन मास्टर, डायरेक्टर, सिंगर, डॉक्टर और भी कई फील्ड से लोग जुड़ेंगे ।
आप काम करते हुए खुद को एक बेहतर कलाकार बना सकते
दुनियाभर में ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म के जरिए मनोरंजन उद्योग को अलग पहचान मिली है। खासकर युवा दर्शकों में ओटीटी को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उभरते कलाकारों के प्रतिभाओं को मौका दिया गया। पहले जब हम थिएटर में फिल्में देखने जाते हैं तो हीरो या हीरोइन को ही जानते हैं और ज्यादा फोकस उन्हीं पर होता है।नेहा कपूर कहती है कि ऐसे कलाकारों को भी सपोर्टिंग रोल से सुपरहीरो बनने का मौका मिल रहा है। नेहा कहती है कि अब नए कलाकारों के साथ कई प्लेटफार्म मौजूद है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप काम करते हुए खुद को एक बेहतर कलाकार बना सकते है। आज एआई और गूगल की दुनिया में पोर्टफोलियो बनाने की मुश्किलों से भी नए कलाकार काफी बच गए। पहले यदि आपको सीरियल या मॉडलिंग की दुनिया में जाना है तो 1 लाख रुपए का खर्च केवल पोर्टफोलियो बनाने में करना पड़ता था। पहले आपको यदि फिल्म कलाकार बनना है तो आपके पास केवल फिल्म और फिल्म बस एक ही माध्यम होता था। धारावाहिक की शुरुआत के बाद एक नया मंच जरूर मिला लेकिन वहां भी प्रतिस्पर्धा ज्यादा थी। नेहा कपूर का कहना है कि फिल्म हो या वेब सीरीज कहानी हि है असली हिरो होती है l
नेहा कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
दूरदर्शन पर
देवआंचल कि प्रेम कथा जो दूरदर्शन पर बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगा जिसमे नेहा कपूर ( बिटौ मासी ) का किरदार निभाते हुए दिखेगी । उनके साथ उपासना सिंग, किरन कुमार, तेज सपरू, सुधा चंद्रन, कीर्ति नागपुर, अतहर हबीब, रजा मुराद, पंकज बेरी जैसे कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे ।नेहा कपूर ने बताया कि देवआंचल की प्रेम कथा ऐक हिमाचल की कहानी है और इसके प्रोड्यूसर सोम शास्त्री है ।
यूट्यूब पर
यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट फिल्म फोबिया और ऑथर की सूटिंग चल रहे हैं । जो की यूट्यूब ऑफिशल चैनल “नेहा कपूर स्टूडियो” पर रिलीज होगी ।