महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन हुआ सख्त, मेले क्षेत्र में किए पांच बड़े बदलाव

महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन हुआ सख्त, मेले क्षेत्र में किए पांच बड़े बदलाव

क्षेत्र को किया नो-व्हीकल जोन घोषित, वीवीआईपी पास भी किए रद्द

प्रयागराज । महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ और दुखद मौतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं, जिसके तहत मेला क्षेत्र में पांच बड़े बदलाव किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन अंदर जाने की मनाही है। यही नहीं वीवीआईपी पास और ट्रैफिक को लेकर भी परिवर्तन किए हैं।
सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र के लिए पांच फैसले लिए गए हैं ताकि आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस प्रशासन के लिए अब बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने की चुनौती है जिसे देखते मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है जिसके तहत सभी प्रकार के वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। मेला प्रशासन की ओर से वीवीआईपी पास भी रद्द कर दिए हैं। किसी भी विशेष पास के जरिए वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मेला क्षेत्र में रास्ते वन-वे किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा रास्ते की व्यवस्था की है जिसके तहत श्रद्धालुओं के एक रास्ते से एंट्री मिलेगी और दूसरे रास्ते से बाहर आ सकेंगे। वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई है। प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर ही रोका जा रहा है। 4 फरवरी बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक यह प्रतिबंध लागू रहेंगे। शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन अब लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं, इसलिए ये सख्त नियम लागू किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR

India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR मुकेश खन्ना ने कहा कि मुंह काला कर गधे पर घुमाओ… अलाहबादिया, समय रैना पर मुंबई में FIR, :ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बैन हो, अमित शाह को लेटर लिखा India […]