Pandya gives more importance to cricket than anything else

क्रिकेट को अन्य सब बातों से ज्यादा महत्व देते हैं पंड्या

क्रिकेट को अन्य सब बातों से ज्यादा महत्व देते हैं पंड्या

पुणे । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा है कि क्रिकेट उनके लिए जीवन जीने का एक तरीका है और वह शेष सभी चीजों से अधिक महत्व इसे देते हैं। पंड्याअपनी आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही तेज गेंदबाजी के कारण टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। वह दोनो में ही कुशल है पर जब बात पसंद की आती है तो पंड्या को बल्लेबाजी अधिक अच्छी लगती है क्योंकि इससे वह बड़ा स्कोर बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 53 रन बनाये थे। जिससे भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज में अपने नाम करने में सफल रही थी।
एक वीडियो में पंड्या ने कहा कि बल्लेबाजी मेरी पहली पसंद है या मेरे दिल के अधिक करीब है। इसमें योगदान देने से मुझे हमेशा अच्छी नींद आती है। पंड्या ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
पंड्या ने कहा कि मैं इस खेल को बहुत ज्यादा पसंद करता हूं। यह मेरा जीवन रहा है, यह मेरी प्राथमिकता रही है, यह मेरा पहला प्यार रहा है। खेल ज्यादा इंतजार नहीं कराता है, इसमें आपको मेहनत का फल एकदम मिलता है। पंड्या ने कहा कि खेल ने मुझे सबकुछ दिया है जिससेमुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मुझे खेल के प्रति बहुत ईमानदार और बहुत वफादार बनना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

चौथा टी-20; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱चौथा टी-20; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया:सैंटनर ने 3 विकेट झटके; टिम साइफर्ट ने 62 रन बनाए UNN: न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत पर 50 रन की जीत हासिल की। बुधवार को विशाखापट्टनम में 216 रन का टारगेट चेज कर रही टीम इंडिया […]

India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱India Vs Newzeland T-20 : भारत ने 10 ओवर में ही जीता मैच, न्यूजीलैंड पस्त UNN: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रनों की सुनामी देखने को मिली। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंद दिया है। टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र […]