बीसीसी अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये इनाम देगा

बीसीसी अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये इनाम देगा

मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप विजेता अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए उसे पांच करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने टीम जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने टूर्नामेंट में के असाधारण प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ ही टीम की मुख्य नूशिन अल खादीर के साथ-साथ उनके सहयोगी स्टाफ को भी सराहा। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, अंडर-19 महिला विश्वकप को दूसरी बार जीतने के लिए टीम को हम बधाई देते हैं जिस प्रकार से टीम ने इस टूर्नामेंट में सभी मैच जीते हैं। उससे पता चलत है कि देश में महिला अंडर-19 क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह ट्रॉफी हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और मैं हर सदस्य को आगे बढ़ते हुए देखकर खुशी का अनुभवी रहें हैं। वहीं
वहीं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, लगातार दूसरा विश्वकप जीतना टीम में अनुशासन और द्दढ़ता दिखाता है। यह जीत भारत की युवा लड़कियों की अगली पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी।
बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, यह जीत टीम के समर्पण, द्दढ़ता और कौशल को दिखात है। इससे देश में जमीनी स्तर के क्रिकेट की बढ़ती ताकत का अंदाज होता है। इससे ये भी पता चलता है कि देश में महिला क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य है। भारतीय टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार विश्वकप जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR

India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR मुकेश खन्ना ने कहा कि मुंह काला कर गधे पर घुमाओ… अलाहबादिया, समय रैना पर मुंबई में FIR, :ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बैन हो, अमित शाह को लेटर लिखा India […]