भारत की जीत के जश्न पर इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों ने राजबाड़ा पर जमकर की आतिशबाजी
भारत की जीत के जश्न पर इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों ने राजबाड़ा पर जमकर की आतिशबाजी
इंदौर : भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीत लिया। जीत के साथ ही इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। लोग घरों से बाहर निकलकर जमकर आतिशबाजी करने लगे। छोटे-बड़े रॉकेट छोड़कर लोगों ने जश्न मनाया, जिससे माहौल दीपावली जैसा नजर आया। क्रिकेट प्रेमी अपनी गाड़ियों पर सवार होकर इंदौर के हृदय स्थल राजबाड़ा पहुंच गए। कई लोग पहले ही वहां जुट गए थे और भारत की जीत का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही भारत विजयी हुआ, राजबाड़ा पर भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। हाथों में तिरंगा थामे क्रिकेट प्रेमी जश्न मनाते नजर आए। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को नियंत्रित किया गया और बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए।