MP Salary Hike: सांसदों को मिला तोहफा, बढ़ गई सैलरी, नोटिफिकेशन जारी

MP Salary Hike: सांसदों को मिला तोहफा, बढ़ गई सैलरी, नोटिफिकेशन जारी

New Delhi : सरकार ने देश के सांसदों और पूर्व सांसदों को बड़ा तोहफा देते हुए उनकी सैलरी बढ़ा दी है। सांसदों के वेतन में 24% का इजाफा किया गया है। सांसदों की सैलरी के साथ-साथ भत्ते और पूर्व संसद के सदस्यों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। इससे पहले सरकार ने साल 2018 में सांसदों के वेतन में इजाफा किया था। इसके बाद अब एक बार फिर वेतन बढ़ाया गया है। यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन सोमवार (24 मार्च) को संसदीय कार्य मंत्रालय ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया। इसके मुताबिक संसद के मौजूदा सदस्यों के दैनिक भत्ते और पेंशन में भी वृद्धि की गई है और पूर्व सदस्यों के लिए पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन की घोषणा की गई है।

अधिसूचना के मुताबिक संसद सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। पहले यह राशि एक लाख रुपये थी। वहीं, दैनिक भत्ता 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। पांच साल से अधिक की सेवा पर हर वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
वेतन के अलावा सांसदों को कई और भी सुख-सुविधाएं मिलती हैं। जैसे कि सांसदों को फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए सालाना भत्ता दिया जाता है। साथ ही सांसद और उनके परिवार के लिए हर साल 34 मुफ्त घरेलू उड़ानें मिलती हैं। वह किसी भी समय फर्स्ट क्लास की ट्रेन यात्रा कर सकते हैं। उन्हें यात्रा के लिए ईंधन का खर्च दिया जाता है। साथ ही सांसदों को सालाना 50,000 मुफ्त बिजली यूनिट और 4,000 किलोलीटर पानी का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा उन्हें दिल्ली में बिना किराए के घर मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

प्रयागराज में स्थापित होगा उत्तर प्रदेश का तीसरा रेल नीर संयंत्र, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

प्रयागराज में स्थापित होगा उत्तर प्रदेश का तीसरा रेल नीर संयंत्र, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1 लाख बोतल की होगी प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) को प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक […]

भारत में 284 हुई अरबपतियों की संख्या, अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर

भारत में 284 हुई अरबपतियों की संख्या, अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ के पार, अकेले मुंबई में ही हैं 90 अरबपति नई दिल्ली । भारत में लगातार अरबपतियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब यह संख्या बढ़कर 284 हो गई है, जिनकी कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ […]