दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराया

UNN: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को में मात्र 1 विकेट से हराया। दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। 210 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम एक वक्त 65 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। तब बल्लेबाजी करने आए आशुतोष ने स्टब्स (34) और विप्राज निगम (39) के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और मैच में दिल्ली की वापसी करवाई। इस रोमांचक मैच में दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत मिली।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी अच्छी रही। एडन मार्करम और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप को विप्राज ने तोड़ा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। पहला झटका लगने के बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए महज 42 गेंदों में 87 रनों की पार्टनरशिप की। मार्श ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। वह छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पूरन ने 24 गेंदों अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 30 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टार्क ने बोल्ड किया। LSG के लिए पहली बार मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें कुलदीप यादव ने डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया। इस मैच में लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने चार शाहबाज अहमद ने नौ और डेविड मिलर ने 27* रन बनाए, उनकी पारी के बदौलत ही टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव को दो सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स (RCB) बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) को 50 रन से हरा दिया

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स (RCB) बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) को 50 रन से हरा दिया UNN: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का नौवां मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 50 रनों […]

हरभजन बोले, हिंदी कमेंट्री की गुणवत्ता को बेहतर बनाएंगे

हरभजन बोले, हिंदी कमेंट्री की गुणवत्ता को बेहतर बनाएंगे मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह आजकल कमेंट्री के क्षेत्र में सक्रिय है। हरभजन आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। इसी दौरान हरभजन ने हिंदी कमेंट्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले एक प्रशंसक को भी जवाब दिया है। इससे पहले […]