Reliance, HDFC and consumer stocks boosted the market

रिलायंस, एचडीएफसी और कंज्यूमर शेयरों के बदौलत दौड़ा बाजार

रिलायंस, एचडीएफसी और कंज्यूमर शेयरों के बदौलत दौड़ा बाजार

मुंबई । एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत के बाद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 1 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। रिलायंस, एचडीएफसी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर शेयरों में बढ़त से बाजार को बूस्ट मिला।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 80,897 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,905.17 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 769.09 अंक चढ़कर 81,721.08 पर बंद हुआ। सन फार्मा को छोड़ सेंसेक्स की सभी 29 कंपनियां हरे निशान में रही। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी 24,639.50 अंक के लेवल पर खुला। बाद में इसमें तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 24,909.05 अंक तक पहुंचा था। अंत में यह 243.45 अंक की मजबूती के साथ 24,853.15 पर बंद हुआ।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.64 प्रतिशत और 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने दूसरों से बेहतर प्रदर्शन किया। ये क्रमशः 1.63 प्रतिशत और 1.08 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक, तेल और गैस और रियल्टी भी बढ़त में रहे। इसमें 0.95 प्रतिशत तक की तेजी आई।
शेयर बाजार के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सन फार्मा (1.84 प्रतिशत की गिरावट) को छोड़कर सेंसेक्स के अन्य सभी 29 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इसमें इटरनल, पावर ग्रिड, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 3.51 प्रतिशत से 1.83 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।
एशियाई बाजार शुक्रवार को ऊंचे स्तर पर खुले। निवेशकों ने क्षेत्रभर से आए आर्थिक आंकड़ों की समीक्षा की। जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.71 प्रतिशत ऊपर रहा। कोस्पी 0.12 प्रतिशत बढ़ा और एएसएक्स 200 में 0.36 प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की गई। जापान में अप्रैल महीने में मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इन्फ्लेशन) 3.5 प्रतिशत तक बढ़ गई। इसकी एक बड़ी वजह चावल की कीमतों में तेज़ी रही। यह आंकड़ा सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी किया गया। यह डेटा बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति को और जटिल बना सकता है। वह मौजूदा अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों के बीच दरों में संभावित विराम पर विचार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

श्री शिशिर बजाज और बजाज समूह परिवार ने श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती पर उनके जीवन और विरासत को समर्पित एआई वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱श्री शिशिर बजाज और बजाज समूह परिवार ने श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती पर उनके जीवन और विरासत को समर्पित एआई वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की Mumbai: श्री कमलनयन बजाज की 111वीं जयंती के अवसर पर, श्री शिशिर बजाज के नेतृत्व में बजाज परिवार ने एक विशेष […]

Hexagon India unveils ATS800 Metrology Solution to India Market at IMTEX Forming 2026

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Hexagon India unveils ATS800 Metrology Solution to India Market at IMTEX Forming 2026 Bengaluru : Hexagon, the global leader in measurement technologies, today announced the India market launch of its advanced metrology solution, the ATS800, at IMTEX Forming 2026, one of India’s premier manufacturing and machine tool exhibitions. While the […]