कतर में ईरान का ‘एक्शन’, live video में देखें कैसे हुआ मिसाइली हमला
कतर में ईरान का ‘एक्शन’, live video में देखें कैसे हुआ मिसाइली हमला
कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान ने बड़ा हमला किया है। ईरान ने तकरीबन 6 मिसाइलें दागी हैं। ईरानी सेना ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है । ईरानी मिसाइल हमलों के बीच कतर में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी: भारतीय नागरिक सतर्क रहें, आदेशों का पालन करें।
UNN: कतर में अमेरिकी सैन्य बेस पर ईरान ने बड़ा हमला किया है। ईरान ने तकरीबन 6 मिसाइलें दागी हैं। इस हमसे के बाद ईरानी सेना ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे मिसाइलें अपना स्थान छोड़कर कतर की ओर तबाही मचाने के लिए गईं। इस वीडियो को साझा करते हुए ईरानी सेना ने अमेरिका को यह भी संदेश दे दिया है कि वो इस लड़ाई से अब भागने वाले नहीं हैं।
ईरान ने “ऑपरेशन बशारत अल-फतह” शुरू कर दिया गया है। इसके तहत ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कतर स्थित अल-उदीद एयरबेस पर कम से कम छह बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। हमला रविवार किया गया, और यह अमेरिकी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों का जवाब माना गया। यह हमला कतर द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के ठीक बाद किया गया। उस समय क्षेत्र में बिना किसी सतर्कता के गैर-आम उड़ानें नहीं उड़ रही थीं।
