Madhya Pradesh : Indore – डॉ.आरआर पटेल का संपादक समूह ने किया अभिनंदन
Madhya Pradesh : Indore – डॉ.आरआर पटेल का संपादक समूह ने किया अभिनंदन
इंदौर। इंदौर में 8 वर्षों तक संयुक्त संचालक जनसंपर्क पद पर कार्यरत रहे श्री आरआर पटेल का बुधवार को संपादक समूह ने अभिनंदन किया। ज्ञात है कि श्री पटेल का स्थानांतरण भोपाल हो गया है। इस अवसर पर श्री पटेल ने अपने अभिनंदन के प्रतिउत्तर में कहा कि इंदौर के मीडिया और खासकर सभी संपादकों ने हमेशा ही संयुक्त संचालक पद पर रहते हुए सहयोग किया है। मेरा भी पूरा प्रयास रहा कि इंदौर के मीडिया साथियों का हर कार्य और सहयोग जनसंपर्क विभाग के द्वारा किया जाए। इस प्रयास में मैं काफी हद तक सफल भी रहा। श्री पटेल को संपादक समूह द्वारा गुलदस्ता भेंटकर शाल ओढ़ाई गई।
कार्यक्रम का संचालन नवनीत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में संपादक समूह के क्रांति चतुर्वेदी, अभिलाष शुक्ला, ललित उपमन्यु, महेश कजोड़िया, शक्तिसिंह परमार, भरत सक्सेना, योगेंद्र जोशी, नाज पटेल, ए.शेख, प्रियंका पांडे, मुकेश ठाकुर सहित आदि संपादक समूह के सदस्य मौजूद थे।
