President of Philippines received a rousing welcome at Rashtrapati

फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत

फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत

मार्कोस ने कहा- भारत की यह यात्रा साझेदारी को और मजबूत करेगी

नई दिल्ली। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह राजकीय यात्रा भारत और फिलीपींस के बीच बढ़ती साझेदारी की पुष्टि करती है। पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर फिलीपींस के राष्ट्रपति सोमवार को भारत की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
मार्कोस ने कहा कि यह यात्रा उस गठबंधन और साझेदारी को हम मजबूत कर रहे हैं। पहले हमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता था, अब हमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र कहा जाता है, जो राजनीति, व्यापार और अर्थव्यवस्था की वैश्विक प्रकृति के कारण उस समझ का सही विकास है। उन्होंने कहा कि हम यहां भारत और फिलीपींस की साझेदारी को और बेहतर बनाने के लिए और निश्चित रूप से उन अनेक अवसरों का लाभ उठाने के लिए आए हैं, जो पिछले कुछ सालों में नई तकनीकों और वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा हमारे आसपास की भू-राजनीति में बदलती स्थिति के कारण उत्पन्न हुए हैं। इसके बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति राजघाट गए और उन्होंने वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
सोमवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने एयरपोर्ट पर फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा भारत और फिलीपींस के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस का भारत की पहली राजकीय यात्रा पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को नई दिल्ली में फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर से मुलाकात की थी। उन्होंने विश्वास जताया था कि मंगलवार को पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के संबंधों को और गहरा और मजबूत करेगी।
फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ प्रथम महिला मैडम लुईस अरनेटा मार्कोस भी आई हैं।
फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर मंगलवार को पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। बुधवार को राजधानी में उनके कई कार्यक्रम होंगे और गुरुवार को वे फिलीपींस लौटने से पहले बेंगलुरु भी जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]