Madhya pradesh: indore – सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता का सशक्त चेहरा – दीपक कर्दम
Madhya pradesh: indore – सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता का सशक्त चेहरा – दीपक कर्दम
पत्रकार साथियों के लिए समर्पण , कलम, सेवा और नेतृत्व की मिसाल
इंदौर । पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार दीपक कर्दम ने न केवल मीडिया जगत में बल्कि समाजसेवा और पत्रकार हितों के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। मीडिया जगत में उनकी छवि एक ऐसे पत्रकार की है, जो हमेशा जमीनी मुद्दों, पत्रकारों के हित और सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते रहे हैं। दीपक कर्दम ने सदैव पत्रकारों के बीच भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करने का कार्य किया है। उनके प्रयासों से इंदौर प्रेस क्लब आज प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय पत्रकार संगठनों में अपनी सशक्त पहचान रखता है। उनकी छवि एक सक्रिय पत्रकार, समर्पित समाजसेवी और पत्रकारों के हितों के पैरोकार के रूप में बनी हुई है। वे इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष (2020) के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वे कोषाध्यक्ष (2016) और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संयोजक (2012) के रूप में भी प्रेस क्लब को अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
पत्रकारिता में सक्रिय योगदान
दीपक कर्दम का मीडिया सफर वर्ष 2004 में दैनिक चौथासंसार से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने आंखों देखी, जनमत चैनल, लाइव इंडिया, सहारा समय, ईटीवी एमपी-छग, एसआर मध्यप्रदेश, एचबीटीवी जैसे कई प्रतिष्ठित समाचार संस्थानों में अपनी पत्रकारिता की छाप छोड़ी। वर्तमान में वे भव्य दर्पण से जुड़े हुए हैं।
पत्रकार हित में पहल और उपलब्धियाँ
कोरोना काल में पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए प्रतिदिन सक्रिय रहते हुए 5 ऑक्सीजन मशीनें व्यक्तिगत प्रयास से उपलब्ध कराईं, जो आज भी प्रेस क्लब में उपयोगी हैं। लगातार 14 वर्षों से मीडिया क्रिकेट लीग का आयोजन, जो पत्रकारों को आपसी संवाद और खेल भावना से जोड़ता है। बैडमिंटन स्पर्धा, भगौरिया यात्रा और गणेश उत्सव जैसे सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में पत्रकार साथियों को जोड़ने का सफल प्रयास। असहाय और वंचित वर्ग की मदद हेतु 50 से अधिक चैरिटी शो का आयोजन, जिसमें करीब 40 लाख रुपये की राशि विभिन्न अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों और दृष्टिहीन बच्चों की मदद के लिए प्रदान की गई।
प्रेस क्लब में योगदान
वर्ष 2016 में कोषाध्यक्ष बनने पर जब प्रेस क्लब का फंड मात्र ₹3600 था, तब दीपक कर्दम ने अपने प्रयासों से इसे बढ़ाकर आज 5 लाख रुपये से अधिक कर दिया है। साथ ही 21 लाख रुपये से अधिक पत्रकार कल्याण कोष में संग्रहित हैं, जो जरूरतमंद पत्रकार साथियों के लिए सुरक्षा कवच का काम कर रहा है।
पत्रकारिता से समाजसेवा तक
1. इंदौर प्रेस क्लब में नेतृत्व और पत्रकार हितों की मजबूत आवाज़
2. कोरोना संकट में मददगार बने पत्रकार दीपक कर्दम
3. खेल, संस्कृति और चैरिटी कार्यक्रमों से जोड़ा पत्रकारों को
4. ₹3600 से 21 लाख तक – प्रेस क्लब कोष बढ़ाने में अहम भूमिका
5. 14 वर्षों से मीडिया क्रिकेट लीग और 50 से अधिक चैरिटी शो का सफल आयोजन
6. वीरता पुरस्कार से सम्मानित, पत्रकारों के बीच सहयोग की मिसाल
