Innovative initiative to solve the problems of elderly parents

Madhya pradesh: indore : बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के निराकरण के लिए अभिनव पहल

Madhya pradesh: indore : बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के निराकरण के लिए अभिनव पहल

कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जनसुनवाई के दिन मंगलवार 16 सितंबर को लगेंगे विशेष शिविर

इंदौर : कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जिले में बुजुर्ग माता-पिता की समस्याओं के समाधान हेतु एक विशेष पहल की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान अक्सर यह सामने आता है कि वृद्धजन भरण-पोषण से जुड़ी शिकायतों के निराकरण के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत करते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विशेष भरण-पोषण अधिनियम शिविर आयोजित करें। इन शिविरों के माध्यम से वृद्धजनों से जुड़े भरण-पोषण संबंधी मामलों का शीघ्र और प्रभावी निराकरण किया जाएगा।
निर्देशानुसार, पहला विशेष शिविर जनसुनवाई के दिन मंगलवार 16 सितंबर 2025 को आयोजित किये जाएंगे। यह शिविर सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयो में लगाएंगे। इस पहल से उन बुजुर्ग माता-पिता को राहत मिलेगी, जो अपने भरण-पोषण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होते थे। यह अभिनव पहल वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]