महाराष्ट्र में लग सकता है 8 दिन का लॉकडाउन, लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं – CM Uddhav Thackeray
नई दिल्ली। देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। ऐसे में शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक सर्वदलीय बैठक में संकेत दिए कि, राज्य में 8 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल माना जा रहा है कि, बैठक के बाद रविवार को संभवत: लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि यदि लॉकडाउन लगाया जाता है कि तो महीने भर में कोरोना नियंत्रित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बहुत खराब हो सकती है। ऐसे में लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ना जरूरी है। टीका लगाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहें हैं। बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने आठ दिन का संपूर्ण लॉकडाउन का संकेत दिया है। हालांकि उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि एक सप्ताह बाद कुछ रियायतें दी जाएंगी। सर्वदलीय बैठक को लेकर सीएम उद्धव ने कहा कि, बैठक में बेहद ही अच्छे सुझाव आए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से लोगों को कुछ दिक्कतें जरूर होंगी लेकिन जिस तरह से कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कुछ सख्त निर्णय लेने होंगे। उन्होंने कहा कि, अगर सभी रास्तों पर उतर आए, तो कोरोना की रफ्तार पर रोक कैसे लगेगी। इसको लेकर दो-तीन दिन में फिर समीक्षा करेंगे।