Madhya Pradesh : कलेक्टर-विधायक आमने-सामने : बड़वाह की सोनोग्राफी मशीन को लेकर विवाद
Madhya Pradesh : कलेक्टर-विधायक आमने-सामने : बड़वाह की सोनोग्राफी मशीन को लेकर विवाद
खरगोन । जिला अस्पताल खरगोन में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने शनिवार को हुई अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि बड़वाह के शासकीय सिविल अस्पताल में स्थित सोनोग्राफी मशीन को खरगोन जिला अस्पताल में शिफ्ट किया जाए। कलेक्टर के इस निर्णय का क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने विरोध करते हुए कहा कि बड़वाह एक प्रमुख एवं व्यापक क्षेत्र है, यहां की एकमात्र सोनोग्राफी मशीन को यहीं पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर से चर्चा भी की है और उम्मीद जताई है कि मशीन को लेकर जनहित में उचित निर्णय लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि खरगोन जिला अस्पताल में मरीजों की अधिक संख्या होने से गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच हेतु 8 दिन बाद तथा पेट दर्द से पीड़ित मरीजों को 15 दिन बाद नंबर मिल रहा था। इसी समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर ने बड़वाह की मशीन को खरगोन शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। वहीं, बड़वाह क्षेत्र के नागरिकों ने इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मशीन के स्थानांतरण से बड़वाह और आसपास के मरीज जांच सुविधा से वंचित हो जाएंगे। इस पर विधायक बिरला ने नागरिकों की चिंता को उचित बताते हुए कहा कि बड़वाह की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता। विधायक बिरला ने आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन इस विषय में जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लेगा।
