PM मोदी के स्वागत में गूंजा ‘भारत माता की जय’, उमड़ा जनउत्साह
PM मोदी के स्वागत में गूंजा ‘भारत माता की जय’, उमड़ा जनउत्साह
ओमान : प्रधानमंत्री मोदी के वहां पहुंचते ही उत्साहित लोगों ने “भारत माता की जय”, “मोदी-मोदी” और “वंदे मातरम” के नारे लगाए। इस अवसर पर प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली रहीं। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि शास्त्रीय नृत्य की जुगलबंदी भी खास आकर्षण रही। नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों से संवाद किया और कलाकारों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।
मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
इससे पहले मस्कट पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया। मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद से भी मुलाकात की।
यह भारत के साथ पक्की दोस्ती और गहरे ऐतिहासिक संबंधों वाली जगह
ओमान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मस्कट, ओमान में लैंड किया। यह भारत के साथ पक्की दोस्ती और गहरे ऐतिहासिक संबंधों वाली जगह है। यह दौरा सहयोग के नए रास्ते तलाशने और हमारी साझेदारी को नई गति देने का अवसर प्रदान करता है।”
मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
भारत और ओमान के बीच 18 दिसंबर को एफटीए पर हस्ताक्षर किए जाएंगे
भारत और ओमान के बीच 18 दिसंबर को एफटीए पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस समझौते को दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद
भारत और ओमान के बीच इस समझौते को लेकर बातचीत नवंबर 2023 में शुरू हुई थी, जब ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत आए थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक की मौजूदगी में इस समझौते को औपचारिक रूप दिया जाएगा, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मोदी दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं को एक बिजनेस फोरम में भी संबोधित करेंगे
विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं को एक बिजनेस फोरम में भी संबोधित करेंगे, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक और निवेश साझेदारी को मजबूत करना है।
भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी ओमान का दौरा कर चुके हैं और यह उनका दूसरा दौरा है।
