Madhya Pradesh: वर्ष 2047 में हम भारत को विकसित भारत के रूप में देखेंगे : केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा
Madhya Pradesh – indore: वर्ष 2047 में हम भारत को विकसित भारत के रूप में देखेंगे : केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा के इंदौर आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गर्मजोशी से किया स्वागत
इंदौर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा सोमवार की शाम इंदौर पहुँचे। यहाँ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ भेंट कर केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ज्ञात हो कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव धार में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा का केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और श्री हितानंद शर्मा ने पुष्पगुच्छ और मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। साथ ही विधायकगण श्री मधु वर्मा, श्रीमती मालिनी गौड़,श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला और श्री मनोज पटेल, श्री श्रवण चावड़ा, श्री सुमित मिश्रा ने भी श्री नड्डा का स्वागत दुपट्टा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा ने इंदौर के जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वर्ष 2047 में हम अपनी आँखों से भारत को विकसित भारत के रूप में देखेंगे। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है।

