म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर की कोरोना से मौत
Mumbai: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बॉलिवुड को बुरी तरह अपनी चपेट में लिया है। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी नदीम-श्रवण के म्यूजिक डायरेक्ट श्रवण राठौर की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई है। श्रवण को 2 दिन पहले ही गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। श्रवण के निधन की पुष्टि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर की है। बता दें कि श्रवण राठौर के अलावा उनकी पत्नी और म्यूजिक डायरेक्टर बेटे संजीव राठौर भी कोरोना पॉजिटिव हैं और हॉस्पिटल में भर्ती हैं। श्रवण के पत्नी और बेटे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सकेंगे। श्रवण मुंबई के माहिम के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां गुरुवार 22 अप्रैल की रात 9.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।