Aarushi Nishank के म्यूजिक वीडियो की हुई कश्मीर में शूटिंग

Mumbai: क्लासिकल सिंगर, कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक का 23 अप्रैल को म्यूजिक वीडियो जारी होने वाला है। ‘वफा न रास आई’ नामक म्यूजिक वीडियो में वह फिल्म ‘यारियां’ फेम अभिनेता हिमांश कोहली के साथ नजर आएंगी। यह वीडियो टी सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी होगा। आरुषि निशंक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं और कला तथा पर्यावरण से लगाव के लिए जानी जाती हैं। ‘वफा ना रास आयी’ म्यूजिक वीडियो में आवाज सिंगर जुबिन नौटियाल की है तो इसका निर्देशन आशीष पांडा ने किया है। यह अरुशी निशंक की पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है। अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना अरुशी निशंक ने पिछले 17 वर्षों के भीतर 15 से अधिक देशों में वैश्विक स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है। शूटिंग के अनुभव के बारे में आरुषि निशंक ने बताया, “ज्यादातर शूटिंग श्रीनगर में हुई। बर्फबारी से बचने के लिए सुबह से ही शूटिंग होती थी। मौसम की वजह से शूटिंग बहुत चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन मेरे सह-कलाकार हिमांश कोहली और रोहित सुचानी ने बहुत सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, महारानी येसूबाई बनीं हैं अभिनेत्री

‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, महारानी येसूबाई बनीं हैं अभिनेत्री मुंबई । विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ से अभिनेत्री का फर्स्ट लुक निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है। पोस्टर में अभिनेत्री मराठा साम्राज्य की महारानी येसूबाई की भूमिका में हैं। मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रश्मिका […]

मैं हमेशा बहुमुखी भूमिकाएं निभाना चाहती हूं : पूजा हेगड़े

मैं हमेशा बहुमुखी भूमिकाएं निभाना चाहती हूं : पूजा हेगड़े मुंबई । अपनी आगामी फिल्म देवा की रिलीज़ के लिए अभिनेत्री पूजा हेगड़े पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस पूजा ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत की। यहां उन्होंने विभिन्न भाषाओं और शैलियों में काम करने के अपने अनुभव साझा किए। […]