Country's first Vande Bharat speaker train launched

देश की पहली वंदे भारत स्पीकर ट्रेन शुरु….PM मोदी ने हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना

देश की पहली वंदे भारत स्पीकर ट्रेन शुरु….PM मोदी ने हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना

यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी

मालदा । पश्चिम बंगाल के मालदा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू की है। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (असम) के बीच चलेगी। वंदे भारत के अलावा पीएम मोदी 18 जनवरी को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये अमृत भारत ट्रेन उत्तर बंगाल और उत्तर-पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ेंगी।
इसके साथ ही देश को अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिली है। पश्चिम बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पहली बार यात्रा कर रहे छात्रों से बातचीत की है जिन्होंने पीएम से इंटरेक्शन भी किया है। पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को ऑटोग्राफ दिया है, उनकी कविताएं सुनाई हैं। साथ ही, अपना अनुभव भी साझा किया है।
भारतीय रेलवे बोर्ड के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आरएसी का कोई प्रावधान नहीं है। 9 जनवरी को जारी हुए किराए के अनुसार एक पैसेंजर को एसी 1 के लिए 1,520 रुपये, एसी 2 के लिए 1,240 रुपये और एसी 3 की खातिर 960 रुपये चुकाना होगा। चाहे यात्रा की दूरी एक से 400 किलोमीटर के बीच कितनी भी की हो। इसके अलावा, 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए, टिकट के रुपये की गणना प्रति किलोमीटर के हिसाब से की जाएगी, जिसमें एसी 1 में प्रति किलोमीटर 3.20 रुपये, एसी 2 में 3.10 रुपये और एसी 3 में 2.40 रुपये देना होगा।
इसके पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार शाम को ही मालदा पहुंच गए थे। वे इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। यह नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत आधुनिक है। इसमें कुल 16 कोच हैं। इसमें एक बार में 823 यात्रियों को ले जा सकती है। यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इससे यात्रा का समय काफी कम होगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित की गई है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी) ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई जहाज जैसी यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। इससे लंबी दूरी की यात्राएं तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनेंगी।
बात दें कि पीएम मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर है। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले है। यह दौरा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के विकास और कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी 18 जनवरी को गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई ट्रेन सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेंगी। इससे लोगों के लिए यात्रा सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी- नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस होंगी। ये सेवाएं आम नागरिकों, छात्रों, प्रवासी श्रमिकों और व्यापारियों की गतिशीलता की जरूरतों का समर्थन करेंगी। साथ ही, ये अंतरराज्यीय आर्थिक और सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]