Salman की फिल्म के गाने ‘सिटी मार’ ने लॉन्च के 24 घंटे के भीतर YouTube में रिकॉर्ड
मुम्बई । ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के डांस नंबर ‘सिटी मार’ को 26 अप्रैल को लॉन्च किया गया था । सिटी मार ने अपनी रिलीज के 24 घंटों के भीतर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस गाने ने सभी प्लेटफॉर्म पर 3 करोड़ व्यूज पार कर लिए है और 24 घंटे के भीतर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। रिलीज के कुछ समय में, यह गाना ट्विटर पर नम्बर-1 स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा, ‘सिटी मार’ यूट्यूब पर सबसे तेजी से 2 लाख लाइक पाने वाला बॉलीवुड गीत बन गया है। इतने कम समय में यूट्यूब पर 2 लाख तक पहुंचने वाला यह पहला गाना है।