घर बैठे RADHE देखने के ल‍िए ₹249 का ‘टिकट’, होगी बुकिंग

 

Mumbai : Radhe: Your Most Wanted Bhai 13 मई 2021 को एकसाथ थ‍िएटर्स और OTT दोनों पर रिलीज । यानी इस बार घर बैठे हुए भी रिलीज डे पर सलमान खान के फैन्‍स उनकी फिल्‍म देखकर ‘सीटी मार’ पाएंगे, लेकिन इसके लिए भी ‘टिकट’ कटाना होगा। यह फिल्‍म भारत समेत 40 देशों में थ‍िएटर के साथ ही ZEE5 के ZEEPlex, Dish TV, D2H, Tata Sky और Airtel Digital TV पर ‘पे पर व्‍यू’ फॉर्मेट में रिलीज होगी। हर बार देखने के लिए करनी होगी बुकिंग यानी जितनी बार चाहें आप फिल्‍म देखें, लेकिन थ‍िएटर की तरह ही इसके देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे। ZEEPlex पर इस फिल्‍म का बुकिंग प्राइस तय हो गया। दर्शक और फैन्‍स 249 रुपये चुका कर फिल्‍म को बुक कर सकते हैं। 13 मई 2021 को रिलीज होते ही आप यह फिल्‍म दोस्‍तों और परिवार के साथ देख सकेंगे। बाकी दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर भी फिल्‍म की बुकिंग जल्‍द शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Emergency – कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया

  कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया इमरजेंसी के 3 सीन डिलीट और 10 बदलाव करने होंगे इसके बाद होगी रिलीज    Meri film mein sabse important hai desh bhakti ka gaana 🙂Here it is.. pic.twitter.com/PlLblEuQRY — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 31, 2024   Mumbai: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद […]