Sagar Dhankhar Murder Case: दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ पहलवान सुशील कुमार
नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में शनिवार को दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलते-मिलते रह गई। दरअसल सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस टीमें पंजाब में छापेमारी कर रही हैं। ऐसे में शनिवार को सुशील कुमार और उसका साथी अजय कुमार पुलिस की गिरफ्त में आने ही वाला था कि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सुशील कुमार और उसका दाहिना हाथ अजय फरार हो गया। बता दें कि शनिवार शाम पुलिस को मोहाली में एक स्थान पर सुशील व उसके खास अजय सहरावत के छिपे होने की सूचना मिली, लेकिन पुलिस टीम के वहां पहुंचने से पहले दोनों फरार हो गए। हालांकि इस बीच पंजाब में कुछ लोगों के ट्वीट से यह अफवाह फैल गई कि सुशील व अजय पंजाब पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है और पंजाब पुलिस ने दोनों को दिल्ली पुलिस को सौंपने वाली है।