Tokyo olympics 2021 : टोक्यो 2020 के आयोजकों का ओलंपिक मेडल को लेकर किया गया ट्वीट हुआ वायरल

 

Mumbai: टोक्यो| टोक्यो 2020 के आयोजकों का ओलंपिक मेडल को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आयोजकों ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक एथलीट हंस रहा है और अपने स्वर्ण पदक को मुंह से काट रहा है। इस तस्वीर को पोस्ट कर आयोजकों ने लिखा, “हम आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं कि टोक्यो 2020 के मेडल मुंह में नहीं रखे जा सकते हैं। हमारे मेडल इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को रिसाईकिल कर बने है जिसे जापान की जनता ने दान किया था। आप इसे मुंह से काट नहीं सकते लेकिन हमें पता है कि आप फिर भी ऐसा करेंगे। इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और प्रशंसक आयोजकों के इस कैची लाइन की जमकर सराहना कर रहे हैं।
एक प्रशंसक ने लिखा, “काटना बेहद अच्छा है क्योंकि यह काफी मेहनत से मिलता है और जीवन में लंबे समय तक इसकी यादें रहती हैं। एक अन्य फैन ने लिखा, “ओपनिंड डे से अब तक का यह सबसे अच्छा ट्वीट है। मुझे यकीन है कि आपको पता है आज तीसरा दिन है और सभी लोग चिंतित है। आपके ट्वीट ने मुझे हंसाया है। टोक्यो आयोजन समिति ने ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों को पदक छोठे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों से बने हैं जिसमें इस्तेमाल किए हुए मोबाइल फोन भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पूरी ताकत से उतरेगी भारतीय टीम : ऋषभ

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पूरी ताकत से उतरेगी भारतीय टीम : ऋषभ बेंगलुरु । भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ इसी माह होने वाली सीरीज में उनकी टीम पूरी गंभीरता से उतरेगी। ऋषभ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम को हल्के […]