Tokyo Olympics 2021: निशानेबाजी में चीन ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक 2020 का आज पांचवा दिन है। जहां भारत के लिए अच्छी शुरुआत नहीं हुई है। आज पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी हार गए। वो 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में उतरे थे लेकिन दूसरे क्वालीफिकेशन से आगे नहीं जा सके। इसी इवेंट में अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की जोड़ी भी उतरी थी लेकिन ये जोड़ी पहले ही दौर में बाहर हो गई। बता दें कि सौरभ और मनु से पदक जीतने की उम्मीद थी। वहीं, पुरुष हॉकी टीम से भी मेडल की उम्मीदें हैं। हालांकि उसने अपने तीसरे मैच में स्पेन को 3-0 से हरा दिया। निशानेबाजी में चीन ने परचम लहरा दिया है। चीन ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीत लिया है।