MP- Indore : ई कॅामर्स कंपनी शोपम करेगी उत्पादो की नई श्रेणी की शुरूआत
उत्पादो को शोकेस करने के लिये होगा रेम्प वॅाक, भव्य फैशन शो के माध्यम से शोपम अपने नवीनतम उत्पादो को प्रस्तुत करेगी
इंदौर । देश की प्रसिद्ध ई कॅामर्स कंपनी में अपनी जगह बना चुकी शोपम अपने नये उत्पादो की विशेष श्रृंखला पेश करने जा रही है । होटल सयाजी में बुधवार 25 अगस्त को आयोजित एक भव्य फैशन शो के माध्यम से शोपम अपने नवीनतम उत्पादो को प्रस्तुत करेगी । फैशन शो में जहॅंा कई मॅाडल्स रैम्प वॅाक करते नजर आएगें वही प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेगी । प्रियंका आचार्य , मैनेजिंग डायरेक्टर, शोपम ने बताया कि हमे खुशी है कि हम अपने नये उत्पादो का प्रदर्शन इस फैशन शो के माध्यम से करने जा रहै है , हमारे अनेको संतुष्ट ग्राहको का एक वर्ग कुछ नये उत्पाद आने की तलाश में रहता है और इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए हम त्यौहारी सीजन में यह उत्पाद पेश करने जा रहै है , बच्चो से लगाकर महिला एवं पुरूषो के लिये खास प्रकार के परिधानो की श्रृंखला निश्चित तौर पर हर किसी को अपनी और आकर्षित करेगी ।