मध्य प्रदेश (M.P.) Indore- इंदौर- फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा पर एक और केस दर्ज

 

पत्रकारिता की धौंस दिखाकर लोगों को ब्लेकमेल कर रुपए वसूलने वाले फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा

इंदौर। फर्जी पत्रकार देवेंद्र मराठा और उसके दो साथियों पर अब खजराना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके पहले लसूड़िया पुलिस ढाबा मालिक को ब्लेकमेल करने और भंवरकुआ पुलिस एक आरक्षक को ब्लेकमेल करने के मामले में केस दर्ज कर चुकी है। लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल के मुताबिक गिल ढाबे वाला और विजय चुन्नीलाल को धमकाने के मामले में पुलिस ने दो मामले देवेन्द्र मराठा पर दर्ज किए थे। लसूड़िया के बाद भंवरकुआ पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है।
खजराना पुलिस ने बताया कि पुलिस के अनुसार फरियादी नासिर पिता इब्राहिम शाह निवासी हबीब कालोनी खजराना की शिकायत पर देवेंद्र मराठा व दो अन्य साथियों पर विभिन्न धाराओं में रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया। नासिर ने पुलिस को बताया कि मराठा अपने दो साथियों को लेकर 8 अक्टूबर को मराठा और उसके साथ घर पर आए और ब्लेकमेल करते हुए एक लाख रुपए की मांग की। आने का कारण पूछने पर खुद को पत्रकार बताकर अपने अखबार में झूठी खबर छापने की धौंस देने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट पर उतर आए। साथ ही कहा कि तुझे चेन से नहीं रहने देंगे और फर्जी पेपर तैयार करने के मामले में झूठे केस में फंसवाकर बदनाम कर देंगे। पूर्व में भी मराठा द्वारा सांध्य दैनिक अखबार में झूठी और असत्य खबरें मेरे खिलाफ प्रकाशित की गई थी और 20 हजार रुपए लिए थे। तीनों जाते-जाते बोले कि आज तो छोड़ देते हैं यदि शेष राशि 80 हजार नहीं दिए तो तेरा काम ही डाल देंगे। पुलिस ने नासिर की रिपोर्ट पर देवेंद्र मराठा और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मराठा के साथियों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा

  इंदौर में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा भजनों पर खूब झूमीं मातृशक्ति​, राधे राधे के जयकारों से गूंजा कथा परिसर इंदौर – भक्त वही है जो भगवान की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, शिष्य वही जो गुरु की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, पुत्र वही जो पिता की प्रसन्नता में प्रसन्न रहे, पति-पत्नी […]

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नाम वापस लेकर भाजपा में शामिल

  इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नाम वापस लेकर भाजपा में शामिल अब इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के शंकर लालवानी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं इंदौर – इंदौर लोकसभा सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने वाले अक्षय कांति बम ने सोमवार को पर्चा वापस ले लिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक […]